गुमला, फरवरी 16 -- रायडीह। थाना क्षेत्र के जमगाई करमटोली निवासी फरार आरोपी छोटू खड़िया के घर पर रविवार को रायडीह पुलिस ने ढोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार लंबे समय से फरार चल रहे छोटू खड़िया के खिलाफ जीआर 159/18 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने घर के मुख्य द्वार पर इश्तेहार चिपकाकर चेतावनी दी कि यदि जल्द ही वह न्यायालय में समर्पण नहीं करता है,तो कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...