गया, दिसम्बर 11 -- प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के रियासतडीह गांव में झारखंड पाटन थाना पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी तबरेज अली उर्फ तरबेज खान के घर पर इश्तिहार चिपकाया। कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी पाटन थाना कांड संख्या 22/23 में वांछित है और लंबे समय से फरार चल रहा है। कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश के तहत पाटन थाना के एसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में कोठी पुलिस की टीम ने गाजे-बाजे के साथ उसके घर पर इश्तिहार चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...