रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे के नाम पर उत्तराखंड के तीन विधायकों को मंत्री बनाने के लिए रकम की मांग करने के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तीन जिलों की पुलिस जुट गई है। मामले में मंगलवार को रुद्रपुर और हरिद्वार पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, हरिद्वार के रानीपुर से विधायक आदेश चौहान और नैनीताल से विधायक सरिता आर्या को एक कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए मंत्री बनाने का झांसा देकर तीनों विधायकों से कराड़ों रुपये की मांग की थी। मामले में तीनों विधायकों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं मंगलवार को पुलिस ने रुद्रपुर ब्लॉक रोड से निधौरी थाना कलां जिला एटा यूपी हाल निवासी खोड...