मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- शनिवार को नगर के व्यापारियों ने कोतवाली पहुंच कर हंगामा करते हुए रिपोर्ट दर्ज के बाद फरार चल रहे आरोपी की गिरफतारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि अगर जल्द आरोपी पकडा नहीं जाता है तो व्यापारी कोतवाली में धरना देगें। पिछले दिनों विकास प्राधिकरण के जेई राजीव कोहली ने किक्की जैन के विरूद्व नगर के व्यापारियों की झूठी शिकायत कर उनसे अवैध रूप से रंगदारी वसूल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे बताया गया था कि आरोपी नगर के प्रतिष्ठानों के मालिकों की अवैध निर्माण की शिकायत करने की धमकी देकर अवैध रूप से वसूली करता था। आरोपी ने विभाग के एक अधिकारी पर जब अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत की तो मामला गरमा गया ओर आरोपी के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। किक्की जैन पर रिपोर्ट दर्ज होते ही नगर के व्यापारी जो आरो...