मुरादाबाद, मई 2 -- आईपीएल मैचों में सट्टा कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर हैं। अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। इसके साथ ही फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कराने के लिए भी विवेचक की ओर से रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर इनाम घोषित हो सकता है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीते 12 अप्रैल को पीटीसी गेट के पास स्थित कौशल कपूर के मकान पर छापेमारी कर आईपीएल मैचों में सट्टा कराने वाला गिरोह पकड़ा था। मौके से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शिक्षक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र, अभिनव, कौशल कपूर, शिक्षक धमेंद्र, शिक्षक मनोज अरोरा समेत 9 आरोपी पकड़े गए थे। एक आरोपी साहिल गुप्ता दो दिन बाद गिरफ्तार हुआ था। इस मामले में अब तक पुलिस ने बीस के खिलाफ केस द...