लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । वन्य-जीवों की तस्करी मामले में गतदिनों 16 तस्करों के गिरफ्तारी के बाद अब पीटीआर और वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम फरार आरोपियों को दबोचने में जुटी है। इसके लिए आरोपियों के सभी संभावित ठिकानों पर टीम की छापेमारी जारी है। इसकी जानकारी देते पीटीआर नार्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने कहा कि तस्करी के अंतिम तह तक पहुंचने और इस गिरोह के सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक टीम का छापामारी अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...