लखीसराय, जुलाई 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को कुर्की-जब्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने स्वयं किया। टाउन थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में यह कार्रवाई की गई, जिसमें पांच आरोपियों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाया। पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों के गेट, खिड़कियां एवं अन्य सामान को जब्त कर थाना लाया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की गई, जिसमें लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की गई। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि ये सभी आरोपी कई गंभीर मामलों में वांछित हैं और बार-बार समन और वारंट के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने सख्त शब्द...