किशनगंज, मई 23 -- किशनगंज, संवाददाता। पश्चिम बंगाल के आम व्यवसायी से रुपए छिनतई मामले के उद्भेदन के बाद पुलिस अब बाकी बच्चे बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस के अनुसार घटना में आठ लोग शामिल थे। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपी रशीद अनवर को मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है। अन्य चार आरोपियों को बुधवार को जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जो युवक ओवर ब्रिज के नीचे से रुपए का बैग लेकर फरार हुआ था पुलिस अब उसकी तलाश के जुटी हुई है। हालांकि घटना के तीन दिन बीत चुके है। पुलिस को आरोपी का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की गई है। हालांकि इस मामले को एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है। एसपी ने भी केस...