मधुबनी, मई 1 -- हरलाखी। न्यायालय के आदेश पर हरलाखी थाना की पुलिस ने बुधवार को दो फरार नामजद आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया। आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी सागर देवी व सुरेश मंडल के रूप में हुई है। मामला वर्ष 2012 का है। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने निर्धारित समय के अंदर कोर्ट अथवा पुलिस के समक्ष समर्पण करने को लेकर दोनो आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...