लातेहार, अगस्त 5 -- गारू, प्रतिनिधि। गारू थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गारू थाना कांड संख्या 26/25 के तहत धारा 96 बीएसएस में नामजद फरार अभियुक्त प्रफुल्ल वर्मा उर्फ सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गारू थाना प्रभारी पारसमणी के नेतृत्व में पुलिस बल के दर्जनों जवानों द्वारा उसे गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पृथ्वीराज के पुत्र प्रफुल्ल वर्मा, मकान संख्या-18, जय हनुमान कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, जिला-अजमेर (राजस्थान) निवासी के रूप में हुई है। वह काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...