चतरा, मई 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध घरों में इश्तेहार चिपकाया गया है। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 113/20 के तहत दर्ज मामले में की गई है। पुलिस ने धनगड्डा निवासी अभियुक्त जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ टिपोरी, पिता स्व. चमारी साव के घर पोस्टर चस्पाया है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के निर्देश पर यह प्रक्रिया की गई, जिसमें अभियुक्त को न्यायालय में समर्पण करने की चेतावनी दी गई। मुनादी की यह कार्रवाई सअनि लक्ष्मण तिवारी द्वारा की गई। लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय सीमा में समर्पण नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...