चतरा, नवम्बर 6 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 168/19 के फरार अभियुक्त नरेश गंझू उर्फ रविकांत जी, पिता शिवनाथ गंझू, ग्राम मंधनिया, थाना लावालौंग जिला चतरा के घर विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई। इस अभियान में बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार एवं लावालौंग थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार व सशस्त्र बल के साथ शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...