चतरा, फरवरी 21 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना कांड संख्या 70/24 के फरार अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के दिलीप कुमार उर्फ दिलीप साव पिता हुलास साव के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कई स्थानों पर इश्तिहार चिपकाया है। यह कार्रवाई अनुसंधानकर्ता एएसआई आशीष प्रसाद के नेतृत्व में लावालौंग थाना पुलिस ने अभियुक्त के घर फरेंदा टोला जाने वाले मार्ग, बधार मार्केट, कोर्ट परिसर, सदर थाना परिसर और लावालौंग थाना परिसर में इश्तहार चिपकाकर उसे जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि यदि अभियुक्त जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अभियुक्त की जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...