कोडरमा, नवम्बर 4 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के के फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को कोडरमा जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयनगर ककरचोली निवासी आफताब अंसारी (20 वर्ष) पिता लियाकत अंसारी के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर संबंधित कांड में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...