गया, मई 13 -- लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अपराधियों की खैर नहीं है। शेरघाटी अनुमंडल की पुलिस कानून के रखवालों को चकमा देकर घूम रहे ऐसे अपराधियों के खिलाफ इश्तेहार-कुर्की की कार्रवाई तेजी से कर रही है। शेरघाटी थाने की पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। इससे पूर्व गुरुआ, आमस, बांकेबाजार और रौशनगंज थाना क्षेत्र में भी अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाने के साथ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण की कार्रवाई के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की तलाश शुरू की गई है। पुलिस के लिए चुनौती बने ऐसे अपराधियों के खिलाफ अब कुर्की-जब्ती की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तमाम थानाध्यक्षों को इश्तेहार और कुर्की जब्ती...