देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा व झालर पंचायत के कई लोगों ने थाना में आवेदन देकर कई केस के नामजद अभियुक्त अनिल यादव की गिरफ्तारी कर मांग की है। जिसमें तिलैया मंझियाना, राजासारे, झालर, अघनुआं, नीजबगरा और देवथर गांवों के ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है। दिए गए संयुक्त आवेदन में जिक्र है कि आरोपी अनिल यादव को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों के बीच भय का माहौल बना है। कभी भी वह बड़ी घटनाओं का अंजाम दिला सकते हैं। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी अनिल यादव का व्यवहार अत्यंत दबंगईपूर्ण है। कथित तौर पर वह आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ मिलकर इलाके में आतंक फैलाता है। आवेदन में कहा गया है कि मोहनपुर थाना सहित कई अन्य थानों में भी उसके विरुद्ध अनेक मामले दर्ज हैं। जिनमें ज...