संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। एक जिले से अपराध करके दूसरे जिले में लुक-छिप कर रहने वाले अपराधियों के दिन लद गए। गोरखपुर जोन पुलिस का को-आपरेट टू अरेस्ट नाम का ह्वाट्सऐप ग्रुप फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मदद करेगा। ऐसी कारगर पहल एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन ने की है। इस ग्रुप में जोन के सभी जिलों के पुलिस कप्तान से लेकर एसओ तक जुड़ेंगें। थानों के एसओ निर्धारित प्रारूप में वांछित अभियुक्तों के संबंध में सूचनाएं को-आपरेट टू अरेस्ट ग्रुप में भेजेगे। इसके लिए एडीजी की ओर से पुलिस कप्तानों को निर्देश पत्र भेजा गया है। गैर जनपदों अथवा थाना क्षेत्र के रहने वाले अपराधी घटनाएं करते-रहते है। वारदात करने के बाद जगह परिवर्तित करके दूसरे जनपदों में जाकर लुक-छिप कर निवास करते है। इधर संबंधित थाने की पुलिस वांछित...