फिरोजाबाद, फरवरी 22 -- पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइंस के सभागार में अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की। उन्होंने टूंडला थाने का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सुबह 11 बजे पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने पत्र व्यवहार, आंकिक, प्रधान लिपिक, अभियोजन, अपराध शाखा, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, चुनाव सेल, डीसीआरबी, मॉनीटरिंग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, रिट सेल, बाल किशोर यूनिट, जनसूचना प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। पुलिस लाइंस के सभागार में अपराध गोष्ठी में उन्होंने कहा ...