मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- फरारी पर सख्ती, तीन माह में दो दर्जन भगोड़े घोषित मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस की सुस्ती से वर्षों से फरार चल रहे आरोपितों पर कोर्ट ने सख्ती शुरू कर दी है। बीते तीन माह के दौरान 25 से अधिक फरार आरोपितों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके साथ ही केस में तारीख को बंद कर फाइल रिकॉर्ड रूम भेज दिया है। अब पुलिस फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर पेश करेगी तब मामले में आगे की सुनवाई होगी। फरार आरोपितों को भगोड़ा घोषित करने से पहले कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट, इश्तेहार और कुर्की आदेश तक जारी कर चुकी है। लेकिन, वारंट और कुर्की आदेश तक थाने में ही दबा रह गया है। फरार आरोपितों में ज्यादातर आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ के धंधे से जुड़ाव रखते हैं। आर्म्स एक्टर और एनडीपीएस एक्ट के हिस्ट्रीशीटर के कारण ही शहर में ज्यादातर आपराधिक वार...