बरेली, नवम्बर 28 -- किसानों से ठगी और धोखाधड़ी के वर्ष 2023 के दो मुकदमों में वांछित पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पन्नालाल कश्यप को करीब दो महीने पहले फरार घोषित किया गया था। मगर अब तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है। किसानों से जमीनों का सौदा कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मीरगंज के गांव मसीहाबाद निवासी महीपाल यादव गैंग के खिलाफ वर्ष 2023 में भोजीपुरा, मीरगंज, कोतवाली, भुता, प्रेमनगर समेत अन्य थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें से दो मुकदमों में गाजियाबाद में थाना नंदग्राम भट्टा संख्या पांच निवासी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पन्नालाल कश्यप भी वांछित है। कोर्ट ने 26 अगस्त को उसे फरार घोषित किया था, जिसके बाद मुकदमे के विवेचक ने उसके घर नोटिस भी चस्पा कराए लेकिन अब तक न ...