मथुरा, जून 4 -- फरह थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीन के पुराने विवाद में भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। भरे बाजार में भाई और उसके साथियों द्वारा दूसरे भाई की हत्या करने से दहशत फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर हत्यारोपी को चंद घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गांव भदाया गंगाधर, फरह निवासी ओमवीर (48) अपने दो बेटे और बेटियों के साथ गांव में रहते थे। उसका अपने भाई प्रेमवीर से पारवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। प्रेमवीर सिकंदरा क्षेत्र में रह रहा है। मगलवार को वह केनरा बैंक रैपुराजाट से रुपये निकालने आया था। इसकी जानकारी होने पर ओमवीर बैंक पहुंचा। उसका पेंशन निकालने को लेकर अपने भाई प्रेमवीर से विवाद हो गया। बैंक से बाहर निकलते ही प्रेमवीर न...