मथुरा, अक्टूबर 25 -- जिले में मनरेगा योजना के तहत मजूदरों के हक की धनराशि हड़पी जा रही है। जनपद के फरह और बलदेव ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में मनरेगा का घोटाला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत एक ग्रामीण ने जिले में तैनात लोकायुक्त मनरेगा के कार्यालय में की है। लोकायुक्त ने बताया कि इसकी जांच के लिए सोमवार को कमेटी गठित करके कार्रवाई की जाएगी। भारत सरकार की मनरेगा योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को गांवों में रोजगार उपलब्ध कराना है। बलदेव ब्लाक के गांव मड़ोरा निवासी योगेन्द्र सिंह ने लोकायुक्त मनरेगा के कार्यालय में शिकायत की है कि गांव मड़ोरा में पशु शेड निर्माण, अमृत सरोवर के निर्माण व पशु चारागाह के समतलीकरण में हेरा फेरी की गई है। मजदूरों की फर्जी हाजिरी दर्शाकर, भुगतान में हेराफेरी करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। शिका...