बदायूं, अप्रैल 10 -- उच्च न्यायालय प्रयागराज के रजिस्ट्रार के नोटिफिकेशन के अनुसार 19 न्यायिक अधिकारियों को गैर जनपदों को यहां भेजा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार फरहा मतलूब को अपर जिला जज प्रथम, एडीजे प्रथम सुयश श्रीवास्तव को स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट बनाया गया है। यहां तैनात एडीजे रिंकू जिंदल को डकैती जज, राजवीर सिंह को स्पेशल जज ईसी एक्ट, डकैती जज रेखा शर्मा को एडीजे द्वितीय, एडीजे नूपुर को एडीजे पंचम, पूनम सिंघल को एडीजे सप्तम, ऋषि कुमार को एडीजे अष्टम, सुरेंद्र पाल सिंह को एडीजे नवम, एडीजे नीरज गर्ग को पॉक्सो जज द्वितीय, निधि को पॉक्सो जज तृतीय, सौरभ सक्सेना को एडीजे दशम, मिर्जा जीनत महिलाओं संबंधी अपराध की न्यायाधीश होंगी। विकास सिंह को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट का जज बनाया गया है। नावेद को एसीजेएम प्रथम, कल्पना को अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन द...