अररिया, सितम्बर 11 -- दोनों पर 307 मैट्रिक टन धान बेचकर 71 लाख 4750 सरकारी का राशि डकारने का आरोप जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नरपतगंज ने दर्ज कराई प्राथमिकी नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज के फरही पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक की मिलीभगत से 71 लख रुपए गबन किए जाने का मामला सामने आया है। यह प्राथमिकी जिला सहकारिता पदाधिकारी अररिया के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आनंद कुमार ने बुधवार को दर्ज करायी है। दरअसल फरही पैक्स अध्यक्ष पैक्स पार्वती देवी पति सुरेश कापड़ी और प्रबंधक कुणाल कुमार पर आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर 307 मैट्रिक टन धान खुले बाजार में बेचकर 71 लाख 4750 सरकारी का राशि गबन किया है। विभागीय पत्र के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के लिए सरकारी राशि से कैश क्रेडिट ऋण लेकर 68...