नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बॉलीवुड के मल्टी टेलेंटड स्टार फरहान अख्तर ने मर्सिडीज मायबैक GLS 600 SUV खरीदी है। ये लग्जरी SUV के साथ ही परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाती है। वैसे, वॉलीवुड में मर्सिडीज मायबैक का चलन काफी पुराना है। फरहान की इस लग्जरी SUV की ऑनरोड प्राइस 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है। फरहान पत्नी शिवानी दांडेकर के साथ नई कार की डिलीवरी लेने पहुंचे थे। यह लग्जरी SUV ब्लैक कलर की है और देखने में काफी जबरदस्त लगती है। बता दें कि फरहान से पहले मर्सिडीज मायबैक GLS 600 SUV को बॉलीवुड के कई स्टार्स खरीद चुके हैं। इसमें रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सैनन, शाहिद कपूर, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना और शिल्पा शेट्टी जैसे कई नाम शामिल हैं।मर्सिडीज मायबैक GLS 600 SUV की खास बातें मर्सिडीज मायबैक GLS 600 SUV में 4.0 लीटर का ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.