गुरुग्राम, अक्टूबर 27 -- फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' विवादों में आ गई है। यह फिल्म भारत और चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध के विषय पर बनी है। फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अहीर समुदाय के सैकड़ों लोगों ने रविवार को गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पैदल मार्च निकाला और रास्ता रोकते हुए अपना विरोध जताया। अहीर समुदाय इस फिल्म का नाम बदलकर '120 बहादुर' की जगह '120 वीर अहीर' करने की मांग कर रहा है। फिल्म का नाम नहीं बदले जाने पर समाज के लोगों ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी भी दी है। रविवार को हुए इस विरोध-प्रदर्शन NH-48 पर एक किलोमीटर से ज़्यादा लंबा जाम लग गया। अपने विरोध को लेकर एक बयान जारी करते हुए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बताया कि, 'विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी खेड़की दौला टोल प्लाजा से दिल्ली ...