नई दिल्ली, जून 12 -- मशहूर राइटर, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर आज अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। वरुण को 'ऑल इंडिया रैंक', 'संदीप और पिंकी फरार', 'मसान' और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। वरुण एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर भी जाने जाते हैं और अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने टेलीविजन शो के लिए भी काम किया। उन्होंने 'ओए! इट्स फ्राइडे!' में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम किया था, जिसे फरहान अख्तर ने होस्ट किया था। इसी बीच अब वरुण ने अपने हालिया इंटरव्यू में फरहान संग शो 'ओए! इट्स फ्राइडे!' में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान वरुण ने शो में उन्हें और फरहान को मिलने वाले पेमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।'उन्हें 45 लाख और मुझे हजार' वरुण ग्रोवर ने हाल ही में द लल्लनटॉप को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान वरुण ने प्...