नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- साल 2009 में आई फिल्म लक बाय चांस रिलीज से सात साल पहले ही लिख ली गई थी। फिल्म को फरहान अख्तर की बहन जोया ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को प्रोड्यूस किया था फरहान अख्तर ने। फरहान अख्तर सात साल तक फिल्म के लिए एक्टर तलाश रहे थे, लेकिन उन्हें सात साल तक फिल्म के लिए कोई हीरो नहीं मिला था। इसके बाद, फरहान अख्तर खुद फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए। फिल्म को बनाने में लगे 7 साल मिड डे से खास बातचीत में फरहान अख्तर ने बताया, "जोया ने साल 2002 में लक बाय चांस लिख लिया था, और हम उसे प्रोड्यूस कर रहे थे। तो सात साल तक, रितेश सिधवानी और मैं जोया के साथ मिलकर उस फिल्म की कास्टिंग के लिए काम कर रहे थे। मुझे नहीं पता, उसके सितारे सही से काम नहीं कर रहे थे। जैसे ही उसे लगता है कि अब शुरू होने वाली है फिल्म कुछ न कुछ हो जाता था। एक ...