नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की बहादुरी पर बनी फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं। रेखा गुप्ता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि '120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के 'असाधारण साहस, नेतृत्व और बलिदान' को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के प्रेरणादायक नेतृत्व पर प्रकाश डालती है, जिनके काम और कु...