नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते का माहौल एक बार फिर गरमा गया। फरहाना भट्ट के एक फैसले ने पूरे घर को उनके खिलाफ खड़ा कर दिया। दरअसल, ये मामला कैप्टेंसी टास्क से जुड़ा है। नेहल चुदासमा को प्रणित मोरे की, बसीर अली को मृदुल तिवारी की और अमाल मलिक को फरहाना भट्ट की चिट्ठी मिलती है। ये तीनों अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़ते हैं और चिट्ठी दे देते हैं। हालांकि, जब फरहाना के हाथ में नीलम गिरी की चिट्ठी आती तो वह चिट्ठी फाड़ देती है और कैप्टेंसी की रेस में शामिल हो जाती हैं। 'तेरा दिल भी घटिया, तेरी जुबान भी घटिया' फरहाना के इस कदम के बाद घर का माहौल एकदम बदल जाता है और सारे सदस्य उनके खिलाफ हो जाते हैं। नीलम, फरहाना से कहती है, 'निहायती बेकार औरत है। मैंने अपनी जिंदगी में इतनी घटिया औरत कभी नहीं देखी। तुम्हारे मां-बाप तुम...