नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 के सोमवार के एपिसोड में फरहाना भट ने बताया कि कैसे उन्हें एयर होस्टेस की नौकरी ऑफर हुई थी, लेकिन वह इसे ठोकर मारकर चली आईं। फरहाना भट ने बताया कि उन्हें पता चला कि उन्हें इस प्रोफेशन में ट्रॉली लेकर चलना होगा और हाथ में ट्रे उठाकर लोगों के सामने खाना सर्व करना होगा, तो उन्होंने अपनी मां को फोन करके उन्हें वापस बुला लेने को कहा। फरहाना भट ने जिस लहजे में यह बात कही, वो पूरी एयर होस्टेस कम्यूनिटी के लिए अपमानजनक हो सकती है। अभिषेक बजाज जहां इस बात पर फरहाना की हां में हां मिलाते दिखे वहीं मृदुल ने इस बात को हंसी-मजाक में डायल्यूट कर दिया।'मुझे घर बुलाओ, मुझे नहीं करना यह सब' फरहाना भट जब गार्डन एरिया में बैठी हुई थीं तब उन्होंने अभिषेक और मृदुल के साथ बातचीत में बताया, "मैं बतौर एयर होस्टेस रिक्रूट हुई थी...