नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- 'बिग बॉस 19' से बाहर निकलने के बाद गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट ने पार्टी थ्रू की थी। याद है? हां! तो आपको ये भी याद होगा कि गौरव की पार्टी में फरहाना और फरहाना की पार्टी में गौरव नहीं गए थे। याद है न! अब इंटरव्यू के वक्त गौरव से पूछा गया कि ऐसा क्यों हुआ? क्या आप दोनों ने ही एक-दूसरे को इन्वाइट नहीं किया था? पढ़िए गौरव ने क्या बताया।गौरव खन्ना ने बताई पूरी बात गौरव खन्ना ने यूट्यूब चैनल टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने सबको इन्वाइट किया था। मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है। मैंने जीशान को भी बुलाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वो अपने होमटाउन में हैं और मैंने फरहाना को भी इन्वाइट किया था। फरहाना ने बताया कि वह नहीं आ पाएंगी क्योंकि वो डॉक्टर के पास गई थीं उनकी स्किन का कोई प्रॉब्लम था। तान्या को भी बुलाया थ...