हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- भवाली। भीमताल रोड स्थित डोब ल्वेशाल ग्रामसभा के फरसौल क्षेत्र में घर के पास से कुत्ते को देर शाम गुलदार उठा ले गया। घर के बिल्कुल पास घात लगाए गुलदार ने एक पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे मार डाला। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। रमेश जोशी ने बताया कि कुत्ता रोज की तरह घर के पास घूम रहा था। वो भी पास में ही खड़े थे। उन्होंने कई बार हल्ला किया जिसके बाद वह कुत्ते को अदमरी हालत में छोड़ गया। जिसके बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधि बढ़ी हुई है। लोगो ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने वसाथ ही पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि गुलदार के मूवमेंट के मामले बढ़ रहे है। गश्त कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।

हिंदी ...