नैनीताल, अप्रैल 25 -- भवाली, संवाददाता। भीमताल रोड स्थित फरसौली गैस गोदाम से सटे जंगल को शुक्रवार को अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया। धुंआ उठता देख ग्रामीण आग बुझाने जंगल की ओर भागे। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की मदद से विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय भैरव दत्त लोशाली ने बताया कि आग से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की टीम के आने से पहले बच्चों और ग्रामीणों ने आग बुझाई। देर शाम वन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। कहा कि घरों की ओर आग न पहुंचे, इसके लिए लोग शाम तक जंगल में ही डटे रहे। जंगल में पिरूल गिरा होने से आग तेजी से फैल गई। क्षेत्र में धुंआ फैलने से बुजुर्ग परेशान रहे। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम आग बुझाने गई।...