बांदा, जनवरी 2 -- बांदा। संवाददाता दुष्कर्म के प्रयास में सपा नेता की फरसा से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई थी। फरसे के वार इतने जबरजस्त किए गए थे कि सिर की हडडी टूट कर अंदर घुस गई थी। सिर पर चार वार किए गए थे। उधर आरोपित युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने आरोपित युवती को 14 दिन की रिमांड मे ले लिया है। मृतक के परिजनो ने इसे पुरानी रंजिश में हत्या करने की बात कही है। सपा नेता के बेटे पवन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मां बेटी समेत पांच लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। दो डॉक्टरो के पैनल ने वीडियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी 55वर्षीय सुखराज प्रजापति पुत्र भुरवा प्रजापति सपा का सक्रिय बूथ अध्यक्ष था। पवन ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की दोपहर दो बजे पड़ोसी युवती उसके घर आई...