बुलंदशहर, जुलाई 29 -- स्याना कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक फरसा हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कोतवाली रोड का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। सोमवार को वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक कार के नीचे फरसे छिपा रहे हैं। थोड़ी देर बाद वे वही फरसे निकालते हैं और उन्हें हाथ में लेकर तेजी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो जाते हैं। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताय...