हाथरस, मई 1 -- हाथरस/सासनी, संवाददाता। विप्र बंधु अपने फरसे की ताकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दें, जिससे वह पहलगाम में हुए हमले का करारा जवाब पाकिस्तान दे सकें। बुधवार को ये बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही। डिप्टी सीएम सासनी में परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सासनी स्थित शहीद पार्क में बुधवार दोपहर को परशुराम शोभायात्रा के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शिरकत करने पहुंचे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर उन्हें भगवान परशुराम की प्रतिभा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। सर्वसमाज के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर ब्राह्मण समाज खड़ा...