जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चर्चित गाराबासा फरसा हमला कांड में फरार चल रहा मुख्य आरोपी सुमित कुमार आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बागबेड़ा पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। बताया गया कि सुमित ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन जमानत खारिज होते ही पुलिस ने सक्रिय होकर उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि 16 फरवरी 2025 को गाराबासा में अजीत सिंह चंद्रवंशी के घर में घुसकर फरसा व अन्य हथियारों से लैस बदमाशों ने हमला किया था। इस घटना में अजीत सिंह और उनकी पत्नी सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी। हमले में कई परिजन शामिल, भुजाली और चिमटे से किया गया था वार। प्राथमिकी के अनुसार, सुमित के साथ उसके मामा लालबा...