बागेश्वर, अक्टूबर 29 -- फरसाली क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होने से जनप्रतिनिधि खफा हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार आदि सुविधाओं को शीघ्र सुचारू करने की मांग की है। 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन का एलान किया है। बुधवार को केंद्रीय विद्यालय फरसाली पल्ली परिसर में चार ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान फरसाली पल्ली चंदन गिरी ने की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2021-22 में जिला योजना से 1.80 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय के संचालन को अस्थायी भवनों का निर्माण किया गया था, लेकिन विद्यालय अभी तक संचालित नहीं हुआ। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय फरसाली पल्ली के जीर्णोद्धार की भी मांग की। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाली में इंडियन मेडिकल काउंसिल के मानकों के अ...