मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे फर्जीवाड़ा रोकने और एकरूपता लाने को अपने पहचान पत्र में बदलाव करने जा रहा है। रेलवे स्थायी और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को अलग-अलग रंग व श्रेणियों का पहचान पत्र देगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी कर्मियों को 30 जनवरी तक पूरा ब्योरा रेलवे के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है, ताकि फरवरी से नया पहचान पत्र लागू हो सके। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यपालक निदेशक (आईआर) ने पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार, स्थायी कर्मचारियों को पीला रंग का पहचान पत्र मिलेगा। वहीं, विभिन्न विभागों में संविदा पर बहाल कर्मियों को नारंगी रंग का पहचान पत्र जारी होगा। दोनों पर क्यूआर कोड, कर्मचारियों के नंबर और आधार कार्ड नंबर भी होगा। स्थायी कर्मियों के आईकार्ड पर 12 अंकों का एक विशेष नंबर होगा। इस पर ...