कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नए साल की शुरुआत भले ही जनवरी से हो, लेकिन शादी-ब्याह की असली रौनक फरवरी से लौटेगी। जनवरी माह में 15 तारीख को खरमास समाप्त होने के बावजूद नए साल में शहनाइयों की गूंज 5 फरवरी 2026 से सुनाई देगी। ज्योतिषीय गणना के अनुसार वर्ष 2026 में 5 फरवरी से 12 दिसंबर के बीच कुल 59 शुभ विवाह मुहूर्त बन रहे हैं, जिनमें जिलेभर में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिलेगी। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर के अनुसार विवाह के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना अत्यंत आवश्यक होता है। शुक्र ग्रह 1 फरवरी 2026 को उदय हो रहा है, जिसके बाद ही विवाह के शुभ योग बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरु और शुक्र में से किसी एक के भी अस्त रहने पर विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त नहीं बनता, इसी कारण जनवरी माह में शादियों...