नई दिल्ली, जनवरी 26 -- निसान अपनी पहली MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। निसान ग्रैविटी (Nissan Gravite) नाम की यह नई MPV फरवरी में आधिकारिक तौर पर पेश की जाएगी, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसके एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो में ग्रैविटी (Gravite) के सभी कलर दिखाए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि निसान ग्रैविटी (Nissan Gravite) को रेनो ट्राइबर (Renault Triber) के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन डिजाइन के मामले में इसे अलग पहचान देने की कोशिश की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलनिसान ग्रैविटी में 5 आकर्षक कलर ऑप्शन वीडियो के मुताबिक, निसान ग्रैविटी (Nissan Gravite) को कु...