संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले के खाद्य एवं रसद विभाग की लापरवाही का खामियाजा अब अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भुगतना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश कोटेदार संघ ने फरवरी माह से खाद्यान्न के उठान और वितरण का कार्य पूरी तरह बंद करने की चेतावनी दी है। कोटेदारों का आरोप है कि उन्हें पिछले कई महीनों से शासन द्वारा निर्धारित लाभांश का भुगतान नहीं किया गया, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कोटेदार प्रति माह शासन के निर्देशानुसार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण करते हैं। कोटेदारों का कहना है कि प्रति कुंतल खाद्यान्न वितरण के बाद मिलने वाला लाभांश 6 से 9 माह तक बकाया है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी और विकास खंड सां...