नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Stock Market Prediction News: शेयर बाजार के लिए यह साल अब तक कुछ खास नहीं रहा। साल 2025 में अब तक केवल 19 करोबारी दिन ही बीते हैं और इनमें भी ज्यादातर दिनों बाजार में बड़ी गिरावट ही देखी गई। आज सोमवार को भी बाजार कारोबार के दौरान 800 से अधिक अंक तक टूट गया था। इस गिरावट के बाद आज शेयर बाजार निवेशकों के करीबन 10 लाख करोड़ रुपये एक ही दिन में डूब गए। इस बीच, एक और डराने वाली खबर सामने आ रही है। फेमस बुक 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक राबर्ट कियोसाकी ने शेयर बाजार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। एक ट्वीट में उन्होंने भविष्यवाणी की है कि "इतिहास का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट क्रैश" फरवरी 2025 में होने वाला है। क्या है डिटेल कियोसाकी के अनुसार, यह प्रत्याशित क्रैश ट्रेडिशनल इंवेस्टमेंट मार्केट में भारी भूचाल लाएगा। इससे निवेश...