वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की पहली आम बैठक गुरुवार देर शाम द बनारस क्लब में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय ने की। फरवरी में एक इंट्रा-क्लब स्कैश टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सचिव तनय आनंद ने बताया कि वाराणसी में शीघ्र ही 2 या 3-स्टार उत्तर प्रदेश स्तरीय स्कैश टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई गई। इसके लिए सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध कोर्ट को लीज पर लेने पर विचार किया गया। अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ राय ने हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में छात्रों के लिए इंट्रा-कॉलेज टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए समर कैंप का प्रस्ताव पारित किया गया। एसोसिएशन की सोशल मीडिया उप...