कोडरमा, फरवरी 17 -- चंदवारा/मरकच्चो, निज प्रतिनिधि । फरवरी का आधा महीना बीत चुका है। दोपहर के समय लोगों को अब थोड़ी गर्मी का एहसास भी होने लगा है। गर्मी की तपिश जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे इसका सीधा असर जलस्तर पर दिखाई देगा। ऐसे तो नदी, तालाब आदि में अभी से ही जलस्तर कम होने लगा हैं। तिलैया डैम में फरवरी माह में अब तक करीब छह फीट पानी कम हुआ है। सामान्य स्थिति के तहत गर्मी में मई-जून माह तक 6 फीट और नीचे पानी का लेबल जाने का अनुमान है। जबकि पिछले वर्ष की फरवरी माह की बात करें तो इसका लेबल 13 फीट कम हुआ था। हालांकि इस बार बारिश अच्छी होने के कारण तिलैया डैम के हाइडल को बिजली उत्पादन के लिए 9 दिसंबर 2024 को चलाया गया, जिसमें दो यूनिट कुल चार मेगावाट में से एक यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हुआ है। डीवीसी सूत्रों के मुताबिक इस बार डैम में पानी की ...