सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि फरवरी महीना में ही जलस्रोतों में पानी का स्तर कम होने लगा है। जिले से बहने वाली प्रमुख नदियों में से पालामाड़ा, हलवाई आदि नदियों में तो पानी का स्तर सूखने के कगार पर है। इन नदियों में फरवरी माह से ही हर जगर सिर्फ बालू ही बालू नजर आ रहा है। यही हाल तालाबों एवं कुआं का भी है। मूर्ति विसर्जन तलाब, ऑफिसर्स क्‍लॉनी के बगल स्थित तालाब, डिप्टी टोली छठ तालाब में भी जलस्तर काफी कम हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक पखवाड़े में कई तालाब सुख जाएगी। उधर ग्रामीणों क्षेत्रों में स्थित जलाशयों का भी हाल बुरा है। इधर कई नदियों में काफी कम मात्रा में पानी बहता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कई डोभा, तलाब सहित अन्य जलाशयों में भी पानी की मात्रा काफी कम हो गई है। पानी के गिरते स्तर को देख लोगों को भी चिंता सताने लगी ह...