मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को एक बार फिर हवा का रूख बदलने से पिछले 24 घंटे में सूरज की तल्खी में कमी आई। हालांकि, इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में आंशिक बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं सुबह या देर रात के समय हल्का या छिछला कोहरा दिखाई दे सकता है। 25 और 26 फरवरी को एक बार फिर से सूरज की तल्खी बढ़ने का अनुमान है। इससे तापमान का असर वास्तविक तापमान से कहीं अधिक महसूस किया जा सकता है। फिलहाल अगले चार दिनों तक जिला ग्रीन जोन में रहेगा। शनिवार को अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें पिछले 24 घंटे की तुलना में 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई।...