गंगापार, फरवरी 2 -- मौसम विभाग ने फरवरी के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इस महीने दिन व रात का तापमान सामान्य रहेगा। अब शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के आसार नहीं है। बारिश भी सामान्य से कम रहेगी। इस महीने के अंत में सर्दी विदा हो जाएगी। तापमान बढ़ने से गेहूं, चना व सरसों की फसल प्रभावित होगी। इसमें पकाव जल्दी आ जाएगा और उद्यानिकी फसलों का भी उत्पादन प्रभावित होगा। 2024 में गर्मी व बारिश काफी अच्छी रही, लेकिन सर्दी ने वैसा सितम नहीं ढहाया। अक्तूबर व नवंबर में तापमान सामान्य से ऊपर रहा है। इस महीने सर्दी की दस्तक नहीं हुई। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कोहरा छाने से दिन का तापमान सामान्य से नीचे आया। जनवरी में 15 तारीख तक सर्दी रही, लेकिन कोहरा छंटने के बाद सर्दी ढलान पर आ गई। दक्षिण व पूर्वी हवा की वजह से तापमान में गिरावट नहीं आ सकी। लगातार...