लखनऊ, जनवरी 13 -- स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घर के पास ही बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए पॉली क्लीनिक खुलवाने की जगह तो तय कर ली गई, लेकिन विभाग को इन क्लीनिक पर तैनाती के लिए अभी तक विशेषज्ञ नहीं मिले हैं। ऐसे में क्लीनिक का संचालन फंसा है। क्लीनिक पर निजी विशेषज्ञ की तैनाती होनी है। इसके लिए एनएचएम से बजट भी स्वीकृत हो चुका है। सीएमओ का कहना है कि विशेषज्ञों ने अनुबंध करके अगले माह से पॉली क्लीनिक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों पर एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती है। विशेषज्ञ न होने से मरीजों को इलाज के लिए दूसरे बड़े अस्पताल रेफर किया जाता है। मरीजों की समस्या को देखते हुए एनएचएम की ओर से 14 पॉली क्लीनिक शुरू करने का फैसला पिछले ...